maa shayari | maa shayari in hindi | shayari on maa
maa shayari 2020 : नमस्कार मित्रों तो कैसे है आप सब में उम्मीद करता हूँ आप सब ठीक होंगे, आज हम आपके लिए लाये हैं maa shayari, maa shayari in hindi, shayari on maa ले कर आये है।
दुनिया की सब से अनमोल माँ होती है माँ तो वो हस्ती है जो भगवन का ही रूप मन जाता है आज इसी भगवन सामान माँ के लिए हम कुछ शायरी ले कर आये है।
maa shayari | maa shayari in hindi | shayari on maa
![]() |
maa shayari | maa shayari in hindi | shayari on maa |
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।
maa par shayari
जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।
maa baap ki shayari in hindi
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।
maa shayari
![]() |
maa shayari |
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।
maa ke liye shayari
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है " मेरी माँ "
maa ke upar shayari
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
maa shayari in hindi
![]() |
maa shayari in hindi |
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम पर नज़र
नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी
हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
maa ki yaad shayari
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
maa shayari in hindi font
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है माँ की बस यही परिभाषा है।
shayari on maa
![]() |
shayari on maa |
माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह
सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की
दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
hindi maa shayari
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ।
maa ki dua shayari
लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।
maa shayari 2020
![]() |
maa shayari 2020 |
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की हर दुआ
क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ के कदमो की मिटटी
जन्नत की धुल है।
shayari for maa
लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
shayari maa
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा।
maa shayari with images
![]() |
maa shayari with images |
माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ दुनिया में माँ कहती है।
maa shayari hindi
यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है।
maa sad shayari
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है।
maa images
![]() |
maa images |
चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई।
maa beti shayari
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है तब जाकर औलाद पलटी है।
maa ke liye shayari hindi
आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो।
maa ki shayari with images
![]() |
maa ki shayari with images |
ज़िन्दगी की पहली उस्ताद माँ ज़िन्दगी की पहली दोस्त
भी माँ ज़िन्दगी भी माँ क्योकि ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।
shayari on maa in hindi
माँ की दुआ लेलो उसमे काफी बरकत है यही नहीं माँ के पैरों टेल जन्नत नहीं होती।
maa ki shayari hindi me
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
maa baap ki shayari
![]() |
maa baap ki shayari |
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है।
maa image shayari
प्यार करना कोई तुम से सीखे तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो मेरी माँ।
maa status
दर - ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
maa shayari images
![]() |
maa shayari images |
माँ मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा रब भी मेरी नहीं सुनता, i Love you maa
maa status hindi
एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है लेकिन कभी कभी 10 बच्चे एक माँ की देख भल नहीं करते है।
quotes on maa in hindi
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
maa baap shayari
![]() |
maa baap shayari |
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो चाहो वो मंज़िल मिल
जाती है यु तो मिल जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में।
status for maa in hindi
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी।
maa quotes hindi
अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है।
maa ki shayari
![]() |
maa ki shayari |
बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।
maa shayri
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
shayri for mother
उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह
कि अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी मां है सब कुछ जानती।
maa shayari in hindi | maa shayari in hindi 2020
shayari for mother in hindi
रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
shayari for mother
दम तोड़ देती है माँ - बाप की ममता जब बच्चे कहते हैं की तुमने किया हमारे लिए।
shayari of maa
माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर माँ - बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में बेवफा निकलती है।
maa shayri
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
maa ka pyar shayari
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी, कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
shayari maa ke liye
तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर की तूने माँ का दर्जा पाया है।
maa love shayari
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
mother shayari
जिस माँ - बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी तुम्हे बहुत रुलायेगी।
shayari on mothers love
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
माँ पर दो लाइन शायरी
माँ बाप पाबंदियां लगाए तो वो बुरे हो जाते है और तुम्हारे बाबू - शोना पाबंदियां केयरिंग।
best shayari on maa
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब से पैसे चुराते देखा है।
about maa in hindi
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता।
hindi lines for maa
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती।
maa ki shayari with image
मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है।
maa shayari images 2020
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है के आँखे रोने से लाल है या सोने से।
माँ शायरी
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम।
- Latest 2020 shayari, status, quotes,
उम्मीद करते है आपको हमारी maa shayari, पसंद आई होगी, अगर आपको भी हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमारी शायरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर (share) करे अपने परिवार के साथ और अपने सभी दोस्तों के साथ भी साझा करे और हमें कमेंट ( comment ) कर के ज़रूर बताये की आपको हमारी शायरी किसी लगी कमेंट ज़रूर करे आपका एक कमेंट हमें बहुत मोटीवेट करता है इसी तरह नई नई शायरी लेन के लिए।
maa shayari : आज हम आप सब के लिए माँ शायरी ले कर आये हैं आप सब तो जानते ही है बहुत से लोगों को रोज अपनी माँ के लिए व्हाट्सप्प, फेसबुक पर शायरी, स्टेटस डालते है और उनको रोज नए नए शायरी, स्टेटस, कोट्स, चाहिए होती है तो आज हम आप सब लोगो के लिए माँ शायरी हिंदी में ले हैं और अब आप सब रोज स्टेटस, शायरी, सकते हैं हमारी इस पोस्ट से शायरी, स्टेटस डाउनलोड कर के कॉपी भी कर सकते हैं और सीधा शेयर भी कर सकते है अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक पर तो जल्दी से जा कर आप डाउनलोड / कॉपी कर सकते हैं।
अगर आपको इसी तरह और स्टेटस, शायरी, कोट्स चाहिए तो आप हमें कमेंट कर के भी बता सकते हैं और हम आपके लिए माँ शायरी 2020, ले कर आते रहेंगे।
धन्यवाद।
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> Jai shree mahakal<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<
0 Comments
Please Do Not enter Any Spam Link in the Comment Box.